Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- सड़क पर बेसहारा सांड, क्या पता कब कर दे तांडव, खौफ में राहगीर…

Haldwani news आवारा जानवरों से शहर को निजात दिलाने के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है, ना तो नगर निगम गंभीर है और ना ही जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी और खामियाजा स्थानीय लोगों को अपनी जान देकर भुगतना पड़ रहा है। एक बार फिर ऐसा ही हादसा हुआ है, जहां एक परिवार की खुशियों पर आवारा जानवरों में ग्रहण लगा दिया। बीते 22 फरवरी को बिंदुखत्ता के शास्त्रीनगर निवासी 32 वर्षीय मनोज जोशी को सांड ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद भी नगर निगम और प्रशासन की नींद नहीं टूटी।

खानापूर्ति के लिए एक दिन सांड पकड़ने का अभियान चला। अब बेसहारा सांड ने घर के बाहर खड़े अधेड़ व्यक्ति को सींग से उठाकर जमीन पर पटक दिया। एसटीएच में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। मुखानी थाना क्षेत्र के शिवालिक विहार में रहने वाले 39 वर्षीय विक्रम डसीला अपना ही छोटा मोटा कारोबार करते थे। जिनके बेटा और बेटी पढ़ाई करते हैं। क्षेत्रवासियों के अनुसार, सोमवार को विक्रम घर के बाहर गेट पर खड़े थे और उनका मुंह मकान की और था ।

इस बीच पीछे से अचानक बेसहारा सांड आया और उन्हें सींग से हवा में उछाल दिया। पटककर वह जमीन में गिरते ही अचेत हो गए। स्वजन उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर गए। मेडिकल जांच में सिर की नस फटने और हड्डी टूटने की बात सामने आई। डाक्टरों ने आपरेशन कर दिया था। बुधवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

उनकी मौत से स्वजन में कोहराम है। बेसहारा सांड लोगों पर आए दिन हमले कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। स्थानीय निवासी व एडवोकेट मोहन बिष्ट का कहना है कि कुछ दिन पहले एक बेसहारा सांड ने उनके ऊपर भी हमला किया था। वही हाल में ही हल्द्वानी कोतवाली के बाहर दो सांड आपस में लड़ने लगे, लड़ाई के बीच उन्होंने स्कूटी सवार दो लोगों समेत कई लोगो को नुकसान पहुंचाया, लड़ाई इतनी देर तक चली की नैनीताल रोड़ पर जाम की स्थिति पैदा हो गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सांडो को खदेड़ा।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]