Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- बनभूलपुरा दंगे की पांच बुर्काधारी महिला पत्थरबाज गिरफ्तार, SSP ने किया खुलासा

हल्द्वानी पुलिस को आज बड़ी सफलता हासिल हुई है, 8 फरवरी को वनभुलपुरा में हुए दंगे के मामले में मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक उसके बेटे अब्दुल मुईद समेत 80 से अधिक आरोपियों को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन आज पुलिस ने दंगे के मामले में पांच बुर्काधारी महिला पत्थरबाज को भी गिरफ्तार किया है।

जिनके द्वारा बीते 8 फरवरी को मलिक के बगीचे में अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस, नगर निगम के कर्मचारी प्रशासन एवं पत्रकारों पर पत्थरबाजी की गई थी, जो कि पुलिस की रडार पर भी थे, इस पूरे मामले का आज एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने खुलासा करते हुए बताया पुलिस में इस मामले में पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है। जिनके द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान पत्थरबाजी की गई थी। जिन्हें पुलिस तलाश कर रही थी, इनके खिलाफ पुलिस के पास पर्याप्त एविडेंस है और उनके आधार पर पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की है। इन सभी को पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है ।

मु0अ0सं0-23/24 में अभियुक्तगण-

  1. शहनाज पत्नी स्व० जमील अहमद उम्र 45 वर्ष निवासी बनभूलपुरा देखरेख चौकी से

तीसरी बन्द गली मलिक का बीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल। 2. सोनी पत्नी नाजिम मिकरानी उम्र 33 वर्ष निवासी मलिक का बगीचा थाना बनभूलपुरा

जनपद नैनीताल। 3. शमशीर पुत्री स्व० ज़मील अहमद उम्र 25 वर्ष निवासी तीसरी बन्द गली मलिक का बीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल।

  1. सलमा पत्नी नफीस अहमद उम्र 50 वर्ष निवासी बनभूलपुरा देखरेख चौकी के पास मलिक का बगीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल।
  2. रेशमा पत्नी मौ० यामीन निवासी इन्द्रानगर मौहम्मदी मस्जिद के सामने थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, उम्र-45 वर्ष।

अभी तक पुलिस कार्यवाही में कुल 89 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गयी है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]