उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- आदमखोर बाघ के खौफ में दमुवाढूंगा, एसडीएम मनीष कुमार ने की यह अपील
Haldwani दमूवाढूंगा के कुमाऊँ कॉलोनी में कल अदमोखर बाघ ने 50 वर्षीय महिला को मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद से क्षेत्र के लोगो मे भय का माहौल है। वही वन विभाग के प्रति भारी नाराजगी है, ऐसे में आज सुबह जब वन विभाग और प्रसाशन की टीम दमूवाढूंगा के कुमाऊँ कालोनी मृतक महिला के घर पहुँची तब स्थानीय महिलाओं ने वन विभाग के प्रति अपना गुस्सा निकाला, डीएफओ रामनगर और प्रशासन की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया।
ऐसे में एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार के समझाने के बाद महिलाएं वहां से हट गई, इस दौरान एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने कहा की बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने शिकारियों की टीम को चंडीगढ़ से बुलाया है। वही मृतक महिला के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजा जल्द दिए जाने पर वन विभाग काम कर रहा है, एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा की जब तक वन विभाग की टीम बाघ को नहीं पकड़ लेते तब तक लोग जंगल की तरफ ना जाए। वन विभाग को क्षेत्र में अधिक से अधिक गस्त करने के निर्देश दिए गए है।