उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- वर्कशॉप लाइन से KMOU स्टेशन तक प्रभावित यातायात को लेकर एसएसपी मीणा ने लिया संज्ञान, हुई यह कार्रवाई…
हल्द्वानी के वर्कशॉप लाइन से लेकर केएमओयू स्टेशन तक लग रहे लंबे जाम का संज्ञान एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद मीणा द्वारा लिया गया। उनके निर्देश पर पुलिस एक्टिव मोड में नजर आई, वर्कशॉप लाइन से लेकर के केएमओयू तक सड़क किनारे गलत तरीके से खड़े वाहनों को एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी,ट्रैफिक पुलिस और होमगर्ड के जवानों और पुलिस ने क्रेन लगाकर थाने ले आई, जिसके बाद उनके खिलाफ एमवी एक्ट में कार्यवाई की गई है, और यातायात को पूरी तरह से सुचारु किया गया,
वर्कशॉप लाइन से लेकर केएमओयू स्टेशन तक अक्सर लंबा जाम लग जाता है, सड़क के किनारे टैक्सी वाहन गलत तरीके से खड़ी होती हैं, साथ ही वर्कशॉप लाइन की तरफ कम करने वाले लोग वाहनों की मरम्मत को सड़क पर ही करते हैं, जिससे जाम की स्थिति बनती है, इसका खामियाजा आम लोगों और स्कूली बच्चों को उठाना पड़ता है।
ऐसे में आज पुलिस ने यह अभियान चलाया, साथ ही वर्कशॉप लाइन में काम करने वाले लोगों और टैक्सी चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क के किनारे गाड़ियां नहीं खड़ी की जाएगी और किसी भी तरीके से वाहनों की मरम्मत का काम किया जाएगा। यातायात को बेहतर बनाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है