उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के बयान पर पूर्व मंत्री हरक ने किया तीखा पलटवार, कहा पहले अपने गिरेबान में खुद झांके (वीडियो)
उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर जमकर जुमानी हमला बोला है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा हरक सिंह रावत के बेटे की संपत्तियों पर विजिलेंस की जांच के बाद कहा गया कि हरक सिंह रावत के पाप का घड़ा भर गया है।
जिसके बाद हरक सिंह रावत ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को पानी पी पी जमकर कोसा है। हरक सिंह रावत ने त्रिवेंद्र सिंह रावत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भ्रष्ट थे, तो खुद मुख्यमंत्री भी स्वयं भ्रष्ट थे और सरकार भी भ्रष्ट थी, क्योंकि बीजेपी सरकार में अगर हरक सिंह रावत भ्रष्ट रहे तो मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें क्यों नहीं हटाया क्यों अपने आप को पाक साफ दिखाने की कोशिश करते हैं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की जबकि सबको पता है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहां से अपना घर बनाया, उनके पास इतना पैसा कहां से आया, उनकी तो सरकारी नौकरी भी नहीं थी, हरक सिंह रावत ने कहा कि मैं कभी त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ कुछ नहीं कहा, लेकिन शुरुआत उसने की है तो मैं अब सब कुछ बोलूंगा, हरक सिंह रावत ने कहा कि आखिर क्या हुआ सूर्याधर झील मामले में त्रिवेंद्र सिंह रावत सीबीआई जांच कराये।
वही उन्होंने कहा की अपने सहयोगी केएस पवार के खातों की जांच कर दे, तो सब पता चल जाएगा। हरक सिंह रावत ने कहा की जिसके घर खुद के शीशे के हो वह दूसरे के घरों में पत्थर नहीं मारा करते, साथ ही उन्होंने कहा की पहले वह खुद अपने गिरेबान में झांककर देखें, फिर दूसरों पर सवाल करें।