Connect with us

आध्यात्मिक

नैनीताल- बाबा के भक्तो के लिए यह खबर, स्थापना दिवस पर कैंची धाम नहीं जाएंगे वाहन…

नैनीताल – विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के भक्तों को लेकर यह ख़बर है।बाबा नीब करौरी की तपस्थली कैंची धाम के स्थापना दिवस पर 15 जून को वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। कैंची मंदिर जाने वाले दोनों मार्ग के वाहनों को भवाली व खैरना मार्ग पर ही रोक लिया जाएगा, जहां से श्रद्धालु शटल सेवा के माध्यम से जाएंगे। शटल वाहनों समेत दुपहिया वाहनों को मंदिर से लगभग एक किमी पहले ही रोक लिया जाएगा। समीप के खेतो में दुपहिया को पार्क किया जाएगा।

स्थापना दिवस पर डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावनाओं के मद्देनजर व्यवस्थाएं की जा रही हैं। कैंची धाम में स्थापना दिवस कार्यक्रम में यातायात प्रबंधन को लेकर एसडीएम राहुल शाह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें तय किया गया कि भवाली-खैरना मार्ग के बीच में पड़ने वाले कैंची मंदिर में वाहनों की आवाजाही पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी। श्रद्धालुओं के लिए भवाली व खैरना से शटल सेवा संचालित होगी।

जबकि शटल सेवा तथा दुपहिया वाहन भी मंदिर से एक किमी पहले रोके जाएंगे। जिसमें भवाली पालिका मैदान में वाहन पार्किंग व शटल सेवा प्वाइंट को हरी झंडी दी गई है। एसडीएम ने अधिकारियों को भवाली व खैरना में पार्किंगों का चयन, शटल सेवा पिकअप प्वाइंट, दुपहिया वाहन स्टैंड चिह्नित कर उनका स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। सुरक्षा की दृष्टि से दमकल विभाग, बिजली व पेयजल विभाग अधिकारियों को बीते वर्षों की व्यवस्था से और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। चिह्नित क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। पानी की गुणवत्ता चैक होकर श्रद्धालुओं तक पहुंचे। नगरपालिका कूड़ा उठाने के वाहन व मोबाइल शौचालय की व्यवस्था रखे। स्वास्थ्य विभाग एम्बुलेंस की व्यवस्था रखे।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in आध्यात्मिक

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]