उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : कार्यवाहक डीजीपी के कार्यक्रम हुए बर्ताव के बाद लोकगायक दीपक सुयाल ने रखी अपनी बात…
कल हल्द्वानी पहुंचे राज्य के कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार के जन संवाद कार्यक्रम में उत्तराखंड के लोक गायक दीपक सुयाल को पुलिस ने कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार से नहीं मिलने दिया गया यहां तक उन्होंने कार्यवाहक डीजीपी से मिलने का बहुत निवेदन किया लेकिन पुलिस ने उन्हें घसीट कर कोतवाली के अंदर कमरे में बैठा दिया उत्तराखंड के लोक गायक दीपक सुयाल दिव्यांग है और उनके पास राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया दिव्यांग प्रमाण पत्र भी है बावजूद इसके पुलिस ने उन्हें घसीटा ऐसे में आज उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया उनका यूट्यूब चैनल 12 जुलाई को हैक हो गया है इसके संबंध में उनके द्वारा पुलिस को शिकायत भी की गई है लेकिन इसमें कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुई है इसी विषय को लेकर उन्होंने कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार से मुलाकात करनी चाही थी लेकिन उन्हें नहीं मिलने दिया गया उन्होंने कहा कि उनकी मांग सिर्फ यह है की यूट्यूब हैक को लेकर जो उन्होंने शिकायत की है उसमें पुलिस मुकदमा दर्ज करें और मामले की जांच करें।