उत्तराखण्ड
रामनगर : लव जिहाद के खिलाफ में उबाल में महिलाएं सड़कों पर उतरी,धर्मांतरण पर सख्ती से रोक लगाए धामी सरकार…
कॉर्बेट सिटी रामनगर: लव जिहाद और धर्मांतरण के विरोध में तमाम हिंदूवादी संगठन एक हफ्ते में दूसरी बार रामनगर की सड़कों पर उतर आए। गौरतलब बात ये रही कि आज बड़ी संख्या में महिलाएं भी आंदोलन में हिस्सेदार बनी
नाबालिग हिंदू लड़की के साथ हुई लव जिहाद धर्मांतरण की घटना के बाद रामनगर के लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है ।
आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों नेताओं ने लव जिहाद व धर्मांतरण के प्रति जागरूकता के मकसद से शहर के मुख्य मार्गों से विशाल जन जागरण रैली नहीं निकली ।
कुछ दिन पूर्व रामनगर में खुलेआम सड़कों पर एक मुस्लिम छात्रा द्वारा अपनी सहपाठी हिंदू समाज की छात्रा को बुर्का पहनकर गलत मंशा से मुस्लिम युवक से मिलवाने ले गई थी । उसके बाद से ही रामनगर में हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश था ।
बड़ी संख्या में शामिल हिंदू महिलाओं ने सड़को पर लव जिहाद के विरोध में नारे लगा कर अपना आक्रोश प्रकट किया और धामी सरकार से धर्मांतरण पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की
सभी हिंदूवादी संगठनों ने एसडीएम प्रमोद कुमार के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से अनुरोध किया है कि इस घटनाक्रम से जुड़े सभी संदिग्ध लोगों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की मांग रखी। शहर में सक्रिय धर्म परिवर्तन करने वाले कालनेमी , वशीकरण व तांत्रिकों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाने का अनुरोध किया गया ।
जन जागरण रैली में विश्व हिंदू परिषद,भारतीय बजरंग दल, अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल, करणी सेना, मातृशक्ति व अभिभावक संघ के लोगों ने अपना सहयोग दिया ।
रैली का संचालन भावना भट्ट, रुचि गिरी , कविता बिष्ट ,राजू रावत, राजीव शर्मा, पंकज धश्माना, वीरेंद्र अधिकारी, अंजलि रावत, कल्पना वर्मा, भूपेंद्र खाती, मदन जोशी, बलदेव रावत , मनमोहन बिष्ट , सुमन , मीना मौलेखी , दीप्ति रावत, घनश्यामशर्मा , नीतिश शर्मा , किशन ठाकुर, मनोज पांडे, इंद्र रावत, पूरन नैनवाल, शुभम उत्तम समय तमाम लोग मौजूद थे ।



