उत्तराखण्ड
अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने लगाई अधिकारियों की फटकार, पढ़िए पूरी ख़बर
अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष महजर नईम नवाब ने अल्पसंख्यक आयोग को गंभीरता से नहीं लेने वाले अधिकारियों को नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है, सर्किट हाउस काठगोदाम में आज अल्पसंख्यक आयोग द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें राज्य और केंद्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में वार्ता हो रही थी, इस दौरान बैठक में कई अधिकारी जिनके पास योजनाओं से जुड़ी जानकारियों का डाटा नहीं था।
वही आधा दर्जन से अधिक अधिकारी बैठक में नदारद भी रहे, जिसको लेकर अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने अपनी कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए नदारद रहने वाले अधिकारियों को नोटिस भेजने की बात कहते हुए कहा कि आयोग के पास बहुत सारी पावर होती हैं लेकिन अधिकारी अल्पसंख्यक आयोग को हल्के में ले रहे हैं, उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को नोटिस भेजा जाएगा वह आयोग के समक्ष पेश होंगे और आयोग उनके जवाब से संतुष्ट होगा तब ही उनके मामले का निस्तारण किया जाएगा, उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों के पास योजनाओं से जुड़े डाटा नहीं है, उनको अगली बैठक में पूरे डाटा के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। मजहर नईम नवाब ने कहा की हल्द्वानी केवल बनभूलपुरा और इंदिरा नगर क्षेत्र में 60 करोड़ की लागत से स्कूल, हॉस्पिटल समेत कई कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा।