उत्तराखण्ड
देहरादून : पीसीएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर,ऋचा सिंह और नवाज़िश खलीक की नैनीताल जिले में वापसी,राहुल शाह और रेखा कोहली का पिथौरागढ़ हुआ ट्रांसफर
उत्तराखंड शासन ने आज देर रात बड़ी संख्या में पीसीएस अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया गया है। राज्य सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) के कई अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उनके वर्तमान तैनाती स्थानों से अवमुक्त कर दिया गया है और उन्हें नई तैनाती के तहत जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें अधिकारियों के नामों के सामने उनकी वर्तमान तैनाती के पदभार और विभाग को हटा कर नए पदों पर तैनात किया गया है।पीसीएस ऋचा सिंह और PCS नवाज़िश खलीक को नैनीताल के डिप्टी कलेक्टर की ज़िम्मेदारी दी गयी है,तो वहीं रामनगर में तैनात एसडीएम राहुल शाह और कालाढूंगी एसडीएम रेखा कोहली का पिथौरागढ़ ट्रांसफर किया गया है।