Connect with us

अलर्ट

देहरादून- बरसाती पानी में टूटती सांसों के लिए जिंदगी की डोर बनकर पहुंची दून पुलिस, बचाई कई जिंदगियां (वीडियो)

मौसम विभाग की तरफ से जारी बरसात का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है, देहरादून में सुबह से रुक रुक कर हो रही बरसात के चलते कई नदियां उफान पर हैं। रिष्पना नदी, टोंस नदी, मालदेवता नदी, सारना नदी सहित तमाम छोटी बड़ी नदियों में जलस्तर काफी बढ़ गया है। वही अचानक नदियों के जलस्तर बढ़ने से जहाँ प्रेमनगर इलाके में नदी के तेज बहाव में दो अलग अलग स्थानों पर कुछ लोगों के फसने की सूचना पर पहुंची,

प्रेमनगर पुलिस और SDRF ने बरसाती पानी मे फसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपेरशन चलाया। वही सेलाकुई इलाके में सारना नदी में अचानक बरसाती पानी आ जाने की वजह से 4 महिलाओं सहित 9 लोग फंस गए थे, जबकि एक युवती तेज बहाव की चपेट में आने से बह गई, जिसके रेस्क्यू के लिए सेलाकुई थानाध्यक्ष और फायर कर्मियों ने रेस्कयू ऑपेरशन शुरू कर रस्सों और जेसीबी की मदद से सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक सुबह से ही देहरादून और पहाड़ी इलाकों में हो रही बरसात के चलते नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया था और नदी पार कर रहे लोग तेज बहाव में फंस गए, गनीमत रही कि सूचना मिलते ही कम समय में पहुंची पुलिस ने समय रहते रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित बचा लिया, वरना अगर रेस्क्यू में थोड़ी भी देर हुई होती तो, शायद कोई बड़ी दुर्घटना भी घट सकती थी।

वही मौत के मुंह से वापस आए लोगों ने दून पुलिस का आभार व्यक्त किया, वही शहरी इलाकों में भी कई जगह सड़के नदियों में तब्दील हो गई है, जिसके चलते पुलिस ने कई सड़क मार्गो को डाइवर्ट कर दिया है, तो कई सड़को पर पानी के चलते सड़क और गड्ढे न नजर आने की वजह से गाड़िया जहाँ की तन्हा खड़ी हो गई है। बरसाती पानी से शहर जलमग्न होता देख आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट मोड़ में है।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in अलर्ट

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]