उत्तराखण्ड
कुम्भ में हुए कोविड टेस्ट फर्जीवाड़े में जेल की सलाखों के पीछे होंगे दोषी अधिकारी…
हरिद्वार कुम्भ का जिन्न अब शांत होने का नाम नही ले रहा है। महाकुंभ के दौरान कोविड टेस्ट में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद विपक्ष इस पूरे मामले के दोषी अधिकारियों और संबंधित कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई मांग कर रहा है। ऐसे में भाजपा के नैनीताल के सांसद अजय भट्ट ने भी विपक्ष की आवाज पर अपनी सहमति जताते हुए कुंभ के दोषी अधिकारियों और संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। साथ ही अजय भट्ट ने वर्तमान व पूर्व मुख्यमंत्री का बचाव करते हुए कहा कि पूरे मामले में वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्री की कोई गलती नहीं है और ना ही दोनों के बीच किसी तरीके का कोई मतभेद है। अजय भट्ट का कहना है कि हम सब एक ही नाव पर सवार हैं और सब मिलकर संकट के भंवर से पार होंगे, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एक संस्थान होता है, वह कोविड-19 करने नहीं जाता, जिन अधिकारियों और संबंधित कंपनियों से गड़बड़ी हुई है, उनको किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा, दोषी पाए जाने पर वह अधिकारी और कंपनी से जुड़े जिम्मेदार लोग जेल की सलाखों के पीछे होंगे। इससे साफ ज़ाहिर होता है कि कुम्भ के नाम बंदरबाट करने वाले अधिकारियों पर भी गाज गिरना तय है।