उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- नहर कवरिंग को लेकर नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने किया स्थलीय निरीक्षण, दिए निर्देश
Haldwani news हल्द्वानी में सौरभ होटल से लेकर तिकोनिया तक प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे नहर कवरिंग के कार्य का प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने शाम के समय मौके पर जाकर निरीक्षण किया, सौरभ होटल से लेकर तिकोनिया तक 1.264 किलोमीटर लंबी नहर के एक किलोमीटर के हिस्से को कवर किया जाएगा, जिसके सरफेस पर लगभग 300 गाड़ियों की पार्किंग की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की कुल लागत साढ़े चार करोड़ रुपये है, जिसे अप्रैल तक पूरा किया जाना है। लगातार नहर कवरिंग के कार्य में तेजी आई है, इसको लेकर ऋचा सिंह लगातार नहर कवरिंग के कार्य का निरीक्षण कर रही है। हल्द्वानी शहर के लिए नहर कवरिंग एक बड़ी योजना है, जिससे आम जनों को लाभ मिलेगा, हाल ही में हल्द्वानी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी नहर कवरिंग के कार्य का निरीक्षण कर अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद नहर कवरिंग के कार्य में तेजी आई है,
संयुक्त सचिव प्राधिकरण ऋचा सिंह ने कहा कि उनके द्वारा नहर कवरिंग का कार्य कर रहे परिहार कंस्ट्रक्शन को निर्देश दिए गए हैं कि काम की गुणवत्ता बेहतर हो और समय पर कार्य को पूरा किया जाए, बरसात से पहले हर हाल में नहर कवरिंग के कार्य को पूरा किया जाना है।