इलेक्शन 2022
पीएम के स्वागत होर्डिंग्स में बंशी चढ़े मुख्यमंत्री और केंद्रीय राज्यमंत्री से ऊपर… सवालों में नगर निगम।
30 दिसंबर को पीएम मोदी के हल्द्वानी में होने वाले कार्यक्रम से पहले नगर निगम की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई है। नगर निगम के आयुक्त पंकज उपाध्याय के द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत को लेकर शहर में कई जगह पर होर्डिंग्स लगवाए गए हैं। जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट की फ़ोटो सबसे नीचे लगाई गई है, जबकि शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत की फ़ोटो पीएम मोदी के ठीक बगल में लगी है।
नगर निगम प्रशासन मंत्री जी से वाहवाही लूट रहे हैं, जबकि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व केंद्रीय दर्जा राज्यमंत्री अजय भट्ट को सबसे नीचे कर, सोशल मीडिया में नगर निगम प्रशासन की जमकर फजीहत हो रही है। शहर के तमाम जगहों पर पीएम मोदी के स्वागत से जुड़े तमाम होर्डिंग्स में राज्य के सीएम पुष्कर धामी की फोटो पीएम नरेंद्र मोदी के पास में और एक संतुलित साइज में लगाई गई है, लेकिन नगर निगम प्रशासन द्वारा जिस तरीके से सीएम पुष्कर सिंह धामी की फोटो केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री के बगल में लगाई गई है।
उससे नगर निगम पूरी तरह से सवालों के घेरे में है कि आखिर नगर निगम ने सीएम के प्रोटोकॉल का जरा सा भी ध्यान नहीं रखा। हालांकि नगर निगम प्रोटोकॉल के तहत विभागीय मंत्री का हवाला देकर बंशीधर भगत की फ़ोटो पर सफाई देते नज़र आ रहा है, फिलहाल हल्द्वानी नगर निगम प्रशासन ने साफ तौर पर मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल नहीं रखा।