Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल का सीबीएसई 10वीं व 12वीं में रहा शत प्रतिशत रिजल्ट…

Ad


दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल एक बार फिर से विद्यार्थियों के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के साथ दिखाई दिया, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने परीक्षा उचित अंकों के साथ उत्तीर्ण की । विद्यालय की कक्षा 12वीं की तिशिका काराकोटी 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर रहीं । वहीं 10वीं में जिशा अरोरा ने 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉपर का खिताब अपने नाम किया ।
विद्यालय के 12वीं में तिशिका कराकोटी 94.8 प्रतिशत, रितेश रुवाली 94.4 प्रतिशत, स्वास्तिक पांडे 93 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर रहे ।


वहीं विद्यालय के 10वीं में जिशा अरोरा 96.4 प्रतिशत (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 100/100), स्वस्ति सिंह 95.4 प्रतिशत (विज्ञान में 99/100, अंग्रेजी में 97/100), टियारा मल्होत्रा 95.4 प्रतिशत (सामाजिक विज्ञान में 98/100), अश्विन सांगुरी 95.2 (प्रतिशत गणित में 98/100), मौलिक जोशी 95.2 प्रतिशत (इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 100/100), अखिलेश तिवारी 94.8 प्रतिशत, अध्ययन रौतेला 94.8 प्रतिशत (इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 100/100),सामाजिक विज्ञान में 98/100) अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर रहे । 12वीं कक्षा में तिशिका काराकोटी ने पेंटिंग में 100/100 एवं रितेश रुवाली ने अप्लाइड मैथ्स में 100/100 अंक प्राप्त किए ।
विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान समित टिक्कू, शैक्षणिक डायरेक्टर श्रीमती स्मृति टिक्कू व प्रधानाचार्य श्रीमान रूपक पांडे ने बच्चों को उनके द्वारा प्राप्त किए गए अंकों हेतु सराहना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]