Connect with us

इलेक्शन 2022

भाजपा प्रत्याशी जोगेन्द्र रौतेला ने किया नामांकन, बोले दो विचारधाराओं की है लड़ाई।

हल्द्वानी विधानसभा सीट से भाजपा ने एक बार फिर से शहर के मेयर डॉक्टर जोगिंदर रौतेला को अपना प्रत्याशी बनाया है, जिसके बाद आज हल्द्वानी विधानसभा सीट के प्रत्याशी मेयर डॉक्टर जोगेंद्र रौतेला ने अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कोर्ट में नामांकन किया, कंधे पर भगवा पटखा लगाकर नामांकन कराने पहुंचे मेयर जोगेंद रौतेला ने पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उनके ऊपर दोबारा से भरोसा जताया है।

जिस पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे, उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और एक नीति के तहत भाजपा की सरकार प्रदेश में और हल्द्वानी शहर में विकास का कार्य कर रही है, जोगेंद्र का कहना है कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के तहत काम करने वाली पार्टी है। बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, अच्छी सड़कें इस पर्व फोकस करना उनका उद्देश्य है, रोजगार के क्षेत्र में कैसे काम करेंगे, उसको लेकर भी योजना बनाई जाएगी।

हल्द्वानी से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित ह्रदयेश को लेकर जोगेंद्र रौतेला का कहना है कि हल्द्वानी के चुनाव दो विचारधाराओं के बीच का चुनाव है, एक तरफ राष्ट्रवाद है, तो दूसरी तरफ परिवारवाद जैसी चीजें हैं, ऐसे में जनता समझदारी से अपना प्रत्याशी चयन करेगी।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in इलेक्शन 2022

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]