उत्तराखण्ड
बागेश्वर – प्रशासन की बड़ी लापरवाही,चेली ब्वारी कार्यक्रम में मीडिया के बैठने की नही रखी कोई व्यवस्था…
बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील अंतर्गत नगर पंचायत कपकोट में जिला प्रशासन ने केदारेश्वर मैदान में चेली ब्वारयूं कौथिक का भारी भरकम बजट के साथ भव्य आयोजन तो किया। जिसमें प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित जिले के सभी बड़े जनप्रतिनिधि मौजूद थे। परन्तु इस स्थान पर मीडिया कर्मियों के ना तो बैठने की व्यवस्था थी। ना ही कवरेज करने की सुविधा दी गई। लेकिन जिस तरह से मीडिया के साथ सुरक्षा कर्मियों द्वारा व्यवहार किया गया। उससे नाराज सभी मीडिया कर्मियों ने सीएम के मंच के आगे जमीन में बैठ कर व्यवस्थाओं को लेकर अपनी नाराजगी जताई है। मीडिया कर्मियों ने कहा की उन्हें यहां कार्यक्रम में बुलाया तो गया लेकिन उनके लिए बैठने से लेकर किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई। जहां एक बड़ा खर्च कर यहां भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है लेकिन कार्यक्रम में मीडिया कर्मियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण जमीन में बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है। इस मौके पर जिला पत्रकार संघ सहित अन्य सभी पत्रकारो ने कहा की कार्यक्रम में मीडिया के लिए कोई व्यवस्था नहीं होना काफी निंदनीय है।इससे पहले किसी कार्यक्रम में इस तरह की अव्यवस्था पत्रकारों के लिए नहीं देखी गई।इस दौरान जिला पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष दीपक पाठक,वरिष्ठ पत्रकार कालिका रावल,अशोक लोहनी, लोकपाल सिंह कोरंगा,सुरेश पांडेय,महिप पांडेय सुंदर सुरकाली,हिमांशु गढ़िया, जगदीश उपाध्याय, योगेश नागरकोटी, नरेंद्र सिंह, सुष्मिता नागरकटी,हिमांशु सगटा, उमेश मेहता,एन्यूजे जिलाध्यक्ष गोविन्द मेहता, बसंत चन्दौला, रईस खान, मनोज कुमार, दीपक जोशी, डॉ कमल कोरंगा, जगदीश पांडेय, मनोज टंगड़िया, तनुज तिरुवा आदि प्रिंट व इलाक्ट्रॉनिक मिडिया से जुड़े हुए पत्रकार मौजूद रहे।