उत्तराखण्ड
जान जोखिम में डाल बारात ने पार करते बाराती… देखें वीडियो।
चिन्यालीसौड़ तहसील के अंतर्गत जोगत मोटर मार्ग पर हडियाड़ी के पास टिहरी झील के किनारे सड़क चौड़ीकरण चल रहा है। यहां पैदल आवाजाही के लिए भी रास्ता नहीं है। इसके साथ ही कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। इसके कारण शुक्रवार को जोगत क्षेत्र से चिन्यालीसौड़ आई बरात में दूल्हे सहित बरातियों को जान जोखिम में डालकर करीब 100 मीटर लंबा भूस्खलन जोन पार करना पड़ा। वहीं प्रशासन की ओर से जोगत क्षेत्र के ग्रामीणों की आवाजाही की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
बता दें कि टिहरी बांध की झील का जलस्तर इस बार 830 मीटर तक पहुंच गया था, जिससे जोगत मोटर मार्ग का एक हिस्सा झील में समा गया। मार्ग पर प्रशासन ने बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी। जोगत क्षेत्र के 40 से अधिक गांवों के ग्रामीणों ने छोटे वाहनों से आवाजाही शुरू की। लेकिन, बिना वैकल्पिक व्यवस्था के प्रशासन और लोनिवि ने मार्ग को बंद कर चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया, जिससे पैदल आवाजाही के लिए भी रास्ता नहीं बचा। ऐसे में ग्रामीण भूस्खलन जोन से ही जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं।
शुक्रवार को जोगत क्षेत्र से चिन्यालीसौड़ आए बरातियों ने भी भूस्खलन जोन से आवाजाही की। बरातियों और ग्रामीणों के निविदा आ लिए बोट तक की व्यवस्था नहीं की गई। भले ही इस दौरान कुछ पुलिस कर्मी भी वहां मौजूद दिखे।