कुमाऊँ
अल्मोड़़ा-हल्द्वानी से पहाड़ पहुंची ढाई लाख की स्मैक, अल्मोड़ा निवासी दो युवक गिरफ्तार
अल्मोड़ा-एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा जनपद के युवाओं को नशे से बचाने हेतु जनपद के सभी थाना/ चौकी प्रभारियों एवं एसओजी टीम को नशा तस्करों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए है। जिस पर अल्मोड़ा पुलिस नशे के सौदागरों पर लगातार कार्यवाही कर रही है
चौकी धारानौला प्रभारी अमरपाल सिंह एवं एसओजी अल्मोड़ा द्वारा बेस तिराहा के समीप चैकिंग के दौरान एक काले रंग की बाइक में सवार दो युवकों जो संदिग्ध दिख रहेे थे। इस दौरान पुलिस ने उनसे पूछताछ की। पूछताछ मेंं उन्होंने अपना नाम मयूर नेगी पुत्र गजेन्द्र नेगी निवासी चम्पानौला अल्मोड़ा और रजत चौहान पुत्र राजेन्द्र चौहान निवासी डुबकिया बाड़ी बगीचा अल्मोड़ा बताया।
पुलिस द्वारा चैकिंग करने पर बैग में 28.10 स्मैक ग्राम मिली। जिसकी कीमत करीब दो लाख 81 हजार बरामद की। जिसके बाद दोनों को गिरफ़्तार लिया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरूण कुमार ने बताया कि दोनों हल्द्वानी से स्मैक खरीदकर ला रहे थे। इसकेे बाद यहांं स्मैक की छोटीछोटी पुडि़य़ा बनाकर बेचते थे। गिरफ््तार युवकों के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जा रही है।