इलेक्शन 2022
बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ सपा महासचिव शोएब के नेतृत्व में किया पीएम मोदी का विरोध, पुलिस ने किया गिरफ्तार।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का कांग्रेस ने विरोध किया तो वहीं समाजवादी पार्टी भी मजबूती से अपना विरोध दर्ज कराते हुए नजर आई, समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव शोएब अहमद के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के हल्द्वानी कार्यक्रम का जमकर विरोध किया।
वही पीएम के कार्यक्रम का विरोध करने सभा स्थल की ओर बढ़ने के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव अहमद और उनके साथ के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और थाना चोरगलिया लेकर आ गए, इस दौरान शोएब अहमद ने कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री ना होकर सिर्फ भाजपा के प्रधानमंत्री बन कर रह गए हैं, उनका कार्यक्रम जनता का कार्यक्रम नहीं बल्कि एक इवेंट बनकर रह गया है, सलामत का कहना है महंगाई, बेरोजगारी, पलायन, स्वास्थ्य जैसे अहम मुद्दों पर सरकार पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है।
लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है डीजल, पेट्रोल के दाम भी बढ़ रहे हैं, उस पर प्रधानमंत्री ने कोई भी बात नहीं की सिर्फ हल्द्वानी की जनता को बेवकूफ बनाने का काम प्रधानमंत्री द्वारा किया गया है। लोगों के खाते में 15 लाख रुपए आएंगे, अच्छे दिन आएंगे लेकिन लोगों के बुरे दिन आ गए हैं। अब जनता समझदार है और 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी।