Connect with us

उत्तराखण्ड

कोविड से राज्य में 6 की हुई मौत, 4402 लोग हुए कोविड पॉजिटिव…

राज्य में कोविड संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं,आज प्रदेश भर से 4402 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज यानी बुधवार को प्रदेश भर में 4402 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है, जोकि बीते दिनो से काफी अधिक है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 1956 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। इसके साथ ही 6 संक्रमित मरीजो की मौत हुई है। हालांकि, अबतक उत्तराखंड में 7456 लोगों की मौत हो चुकी है,

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 22962 एक्टिव केस हैं। तो वहीं, 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 1678 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही नैनीताल जिले में 592, बागेश्वर जिले में 148, चंपावत जिले में 75, उत्तरकाशी जिले में 38, हरिद्वार जिले में 694, अल्मोड़ा जिले में 225, रुद्रप्रयाग जिले में 16, पिथौरागढ़ जिले में 123, टिहरी जिले में 126, चमोली जिले में 73, पौड़ी जिले में 238 और उधमसिंह नगर जिले में 376 केस आये है। तो वही, बीते दिन यानी मंगलवार को प्रदेश भर में 4482 नए मामले सामने आए थे। हालांकि, प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा लगातार व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुटा हुआ है। तो वही, उत्तराखंड शासन सख्त से सख्त कदम उठाए जाने की बात कह रही है।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]