उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- प्रदेश सरकार के खिलाफ युवा बेरोजगार फुकेंगे बिगुल, छात्र नेत्री मीमांसा ने कही यह बात
उत्तराखंड का युवा बेरोजगार राज्य सरकार के खिलाफ हुंकार भरने की तैयारी में है, अधीनस्थ चयन सेवा आयोग, दरोगा भर्ती घोटाला, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में भर्ती घोटाला, सहकारिता घोटाला, वन दरोगा घोटाला समेत राज्य भर में तमाम सरकारी विभागों में हुए भर्ती घोटाले को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ उत्तराखंड युवा एकता मंच 14 सितंबर को हल्द्वानी में जन आक्रोश रैली निकालने जा रहा है। उत्तराखंड युवा एकता मंच की छात्रा नेता मीमांशा आर्या और उनके साथियों ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा की हर विभागों में बड़े पैमाने हुए भर्तियों में घोटाला हुआ है।
भाजपा नेताओं के रिश्तेदारों और उनके करीबियों को नौकरिया देकर सरकार ने युवा बेरोजगारों के अरमानों पर पानी फेरने का काम किया है, जो युवा बेरोजगार लंबे समय से भर्ती की तैयारी कर रहा था, उसको नौकरी तो नहीं मिल पाई, लेकिन मंत्रियों, भाजपा नेताओं के रिश्तेदारों और करीबियों को जरूर नौकरी मिली है। ऐसे में उत्तराखंड युवा एकता मंच ने पूरे प्रदेश भर से युवाओं बेरोजगारों को आह्वान किया है, कि वह राज्य सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले और इस पूरे राज्य में हुए भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग करें।