उत्तराखण्ड
आप ने होर्डिंग में मुख्यमंत्री का लगवाया कुछ इस तरह फ़ोटो, हुआ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला।
उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव पहले ही होर्डिंग्स वार शुरू हो चुका है। होर्डिंग्स के जरिए राजनीतिक दल एक दूसरे को छोटा और बड़ा साबित करने में जुटे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी देहरादून का है, जहां होर्डिंग्स को लेकर आम आदमी पार्टी के ऊपर नगर निगम और बिजली विभाग द्वारा मुकदमा किया गया है, आम आदमी पार्टी के सीएम पद का चेहरा कर्नल कोठियाल और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के एक साथ लगाए गए होर्डिंग्स में लिखा गया है कि उत्तराखंड का सीएम कौन हो देशभक्त फौजी या नेता पुष्कर धामी, जिसको लेकर अब राजनीति पूरी तरह गरमा चुकी है।
इस मामले मे सरकारी विभागों द्वारा मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है। बताया जा रहा है की शहर के बिजली के पोल और स्ट्रीट लाइट पर आम आदमी पार्टी ने होर्डिंग्स लगाए गए हैं, जिनके चलते बिजली विभाग और नगर निगम के अधिकारियों ने थाना राजपुर शहर कोतवाली और नेहरू कॉलोनी थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। वहीं इस मामले में सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी खुद एक सैनिक के बेटे हैं, इसके बावजूद सभी लोग जानते हैं की आखिर किस की क्या मंशा है। आम आदमी पार्टी, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को बदनाम करने और उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रही है, इसको लेकर कार्रवाई की गई है।
वहीं इस मामले में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सीएम पद के चेहरा कर्नल अजय कोठियाल ने कहा है कि आप पार्टी की बढ़ती ताकत से बीजेपी के अंदर खलबली मची हुई है, इससे पहले भी बिजली के खंभों और स्ट्रीट लाइटों पर कई राजनीतिक दल के नेताओं के शुभकामनाएं संदेश लगे रहते थे, लेकिन आज तक उन पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई, रही बात सीएम की छवि खराब करने की तो वह आने वाला वक्त बताएगा, क्योंकि चुनाव में जनता ही तय करेगी कि उनका नेता कौन होगा।
आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल द्वारा जिस रणनीति के तहत होर्डिंग व ऑटो के पीछे पोस्टर लगवाए गए थे, जिसमें अरविंद केजरीवाल व किरण बेदी की फ़ोटो लगाई गई थी, ठीक उसी तर्ज पर अब उत्तराखण्ड में मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व आप के सीएम चेहरा कर्नल अजय कोठियाल के होर्डिंग लगवाये गए हैं।