उत्तराखण्ड
योग गुरू रामदेव के खिलाफ आईएमए उत्तराखण्ड ने दी तहरीर… उन्हें क्यों जाना पड़ा सुप्रीम कोर्ट।
योग गुरु रामदेव के खिलाफ अब आईएमए पूरी तरह मुखर हो गया है। लगातार योग गुरु रामदेव और आईएमए के पदाधिकारियों के बीच जुबानी जंग चल रही थी, वह अब थमने का नाम नही ले रही है। भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) उत्तराखंड की इकाई ने योग गुरु स्वामी रामदेव के खिलाफ उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक और देहरादून स्थित थाना कैंट में थाना प्रभारी को आज देर शाम तहरीर दी है।
आईएमए ने तहरीर में रामदेव के खिलाफ भारतीय चिकित्सा संघ और एलोपैथिक डॉक्टरों के खिलाफ अपमानजनक बातें कहे जाने का जिक्र करते हुए उनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करने की बात कही है। भारतीय चिकित्सा संघ उत्तराखंड की इकाई के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरविंद शर्मा, सचिव डॉ अजय खन्ना तथा कोषाध्यक्ष डॉ संजय उप्रेती की ओर से थाना कैंट प्रभारी देहरादून को तहरीर दी गई है।
जबकि भारतीय चिकित्सा संघ उत्तराखंड के वकील नीरज पांडे की ओर से पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को को प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिसमें आईएमए की ओर से स्वामी रामदेव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही गई है। योग गुरु रामदेव पर आरोप हैं कि आईएमए और एलोपैथी चिकित्सकों के बारे में की गई विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर कानूनी नोटिस दिया गया था। जिसका अब तक कोई जवाब स्वामी रामदेव की ओर से नहीं दिया गया है।
इससे पहले भी योग गुरु रामदेव पर छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी एफआईआर दर्ज हुई है, जिसको लेकर योग गुरु द्वारा आज ही सुप्रीम कोर्ट में एफआईआर पर रोक व उन चल रहे सभी केसों को दिल्ली ट्रांसफर करवाने की अपील की है।