उत्तराखण्ड
गजब: बिना पेयजल लाइन के आंगन में लगा दिया नल, अब जल संस्थान ने भेजा बिल
एक बार फिर भाजपा सरकार के दांवों की पोल खुल गई। भाजपा सरकार का हर घर नल वाली योजना तो पहले ही चर्चाओं में थी। अब मामले उजागर भी होने लगे है। एक रूपये में कनेक्शन तो दिया। लेकिन पानी की लाइनें घर तक नहीं पहुंची। अब देखिये हैरानी की बात यह है कि जल संस्थान ने बिल भेज दिया। अब बिल जमा कराने के लिए उपभोक्ताओं पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है।
ऐसे में ग्रामीणों ने आप नेता गुरमेल सिंह राठौर के नेतृत्व में प्रतीतपुर गांव में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार एक रुपये में पेयजल कनेक्शन दिया, लेकिन बिना पानी पहुंचा, बिल वसूला जा रहा है। दरअसल आपका सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आप नेता एडवोकेट गुरमेल सिंह राठौड़ विकासनगर के प्रतीतपुर पहुंचे। वहां के कई परिवारों ने गुरमेल सिंह से शिकायत की कि जल संस्थान ने एक रुपए में पेयजल कनेक्शन दिया, लेकिन पेयजल लाइन घर तक नहीं पहुंची और उन्हें एक बूंद पानी भी नहीं टपका। इसके बावजूद जल संस्थान पिछले कई महीनों से पेयजल का बिल भेजा रहा है और वसूली के नोटिस भी भेजे जा रहे हैं।
ऐसे में प्रतीतपुर के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने जल संस्थान खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान लाखन सिंह, शिवकुमार, बाबूराम, महेंद्र लाल, शोभाराम, संजय सैनी, सतपाल सैनी, किशन लाल ने कहा कि उनके घर में एक बूंद पानी की नहीं पहुंची और ना ही पाइप लाइन डाली गई। प्रदर्शन करने वालों में लाखन सिंह, संदीप सैनी, सुनील कुमार, गौतम शिवकुमार, अमित कुमार सैनी, अमन सैनी, विजय सिंह, बाबूराम, महेंद्र लाल, किशन सिंह आदि शामिल रहे।