Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : ITI में “बालिकाओं द्वारा असुरक्षित स्थानों के चिन्हीकरण”कार्यशाला का हुआ आयोजन,अपर निदेशक प्रशिक्षण ऋचा सिंह ने बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में की चर्चा…

संवेदीकरण कार्यशाला में आज दिनांक 04 अक्टूबर 2024 को निदेशालय आई टी आई, हल्द्वानी में महिला एवम बाल विकास विभाग नैनीताल द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत “बालिकाओं द्वारा असुरक्षित स्थानों के चिन्हीकरण” विषय में कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में जनपद के विभिन्न विभाग जैसे पुलिस, शिक्षा एवम परिवीक्षा विभाग से आए हुए अधिकारियों द्वारा बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। अपर निदेशक, प्रशिक्षण श्रीमती ऋचा सिंह ने बालिकाओं से वार्ता करते हुए ऐसे स्थानों के बारे में पूछा जहां पर वह असुरक्षित महसूस करती हैं, साथ ही बताया कि पिछली कार्यशालाओं में चिन्हित स्थानों पर समस्त संबंधित विभागों द्वारा लगातार कार्यवाही भी की जा रहा है बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पा जोशी ने बालिकाओं को बिना डरे असुरक्षित स्थानों को चिन्हित करने के लिए कहा एवम बताया कि हल्द्वानी में इन कार्यशालाओं का असर देखने को मिल रहा है। बालिकाओं द्वारा विभिन्न स्थानों को चिन्हित किया गया जैसे राजपुरा में धोबी घाट, लालकुआं में 2 किलो मीटर वाला फाटक, मंगल पड़ाव ऑटो स्टैंड, खड़कपुर, बेरिपडाव, दमुआधुंगा में पंचक्की के पास, तीन पानी में सीआईडी ऑफिस के पास, गौलापार स्टेडियम के सामने वाली रोड, आम्रपाली इंस्टीट्यूट के आस पास, बिरला स्कूल के आस पास, इको टाऊन डहरिया, हल्दुचौड़ में सिंगल फार्म और खुरपिया फार्म, आई टी आई के सामने की दुकानें, आनंदा अकादमी के पास, रामनगर में सवालदे पश्चिम, एमबीपीजी कॉलेज के ऑटो स्टैंड आदि। बालिकाओं द्वारा बताया गया की विभिन्न रूट जैसे हल्द्वानी से लालकुआं, रुद्रपुर, भीमताल, नैनीताल आदि जाने वाले ऑटो एवम बस के ड्राईवर और कंडक्टर अक्सर नशे में रहते हैं, महिलाओं से छेड़छाड़ करते हैं, पैसे लेते समय हाथ छूने की कोशिश की जाती है, सुनसान रास्ते जैसे हल्द्वानी से रुद्रपुर जाने वाली रोड में अक्सर ऑटोवाले शीशे में देखकर अश्लील हरकतें करते हैं एवम बालिकाओं को जानबूझकर आगे बैठाते हैं, जिस से की बार बार हाथ लगा सकें। कुछ चिन्हित स्थानों में ड्रग्स और शराब का कारोबार भी चलता है जैसे दमुआधूंगा और राजपुरा के कुछ इलाके, हल्दुचौड़ में सिंगल फार्म और खुरफिया फार्म, सुनसान रास्ते में लड़के पीछा करते हैं, ऑटो वाले जानबूझकर सुनसान रास्ते से ले जाते हैं, अंधेरे का फायदा उठाकर लड़के बाइक से आकर गलत तरीके से छूते हैं और भद्दे कमेंट्स करते हैं। कार्यशाला मे बालिकाओं ने कुछ सुझाव भी पेश किए जैसे कोचिंग इंस्टीट्यूट के निरीक्षण, CCTV, चिन्हित जगह पर लगातार पुलिस पेट्रोलिंग, गलियों में स्ट्रीट लाइट, ऑटो चालक एवम ई–रिक्शा चालक का सत्यापन, ऑटो या रिक्शा स्टैंड पर एवम अन्य चिन्हित स्थानों पर गश्त आदि। इस कार्यशाला में चिन्हित स्थानों एवम कारणों के साथ समिति अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदया को प्रेषित करेगी जिससे संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन कार्यालय से तबस्सुम ने हेल्पलाइन नम्बर्स
की जानकारी दी एवम पुलिस विभाग से एस आई ज्योति कोरंगा ने उत्तराखंड हेल्पलाइन ऐप के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन निदेशालय आईटीआई से स्मिता ने किया ।इन लगातार हो रहे कार्यक्रमों का उद्देश्य भय मुक्त वातावरण को बनाना है जहां बालिकाएं स्वयं को असुरक्षित ना महसूस करें और विश्वास के साथ कहीं भी आ जा सके, उन्हें आने-जाने में भय ना लगे और जिस भी क्षेत्र में छेड़छाड़ या बच्चियों को असुरक्षा महसूस हुई है उनमें जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार कार्यवाही की जा रही है। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से यशोदा शाह, संस्थान की शिक्षिकायें, बालिकाएं एवम सुपरवाईजर सुशीला ग्वाल उपस्थित रहे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]