उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: नैनीताल दुष्कर्म मामले पर महिला उद्यमिता परिषद अध्यक्ष रेनू अधिकारी ने कहा शर्मसार घटना पर होगी कड़ी कार्रवाई

हल्द्वानी: नैनीताल में बुजुर्ग द्वारा नाबालिग बच्चों के साथ किए गए दुष्कर्म की घटना से पूरे उत्तराखंड में उबाल है। हर जगह इस घटना की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा हो रही है, उत्तराखंड महिला उद्यमिता परिषद की अध्यक्ष रेनू अधिकारी ने इस इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है, अपने निजी आवास में उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा देवभूमि के लिए शर्मसार करने वाली या घटना है।
उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने तत्काल इस मामले का संज्ञान लेते हुए घटना में शामिल बुजुर्ग आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए उसके घर को ध्वस्त करने की आदेश नगर पालिका से कराए हैं। भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा से ना हो उसके लिए इस तरह के कार्रवाई बेहद जरूरी है। रेनू अधिकारी ने करें शब्दों में कहा इस तरह की घटना करने वाले लोगों को जड़ों से मिटा दिया जाएगा।







