उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- जेठ पर लगाए महिला ने मारपीट करने समेत संगीन आरोप, जांच में जुटी पुलिस

Haldwani news देवभूमि में घरेलू हिंसा के मामले खुलकर सामने लगे हैं, मामला हल्द्वानी का है जहां जेठ पर घर में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। भोलानाथ गार्ड निवासी नीलम राठौर पत्नी राकेश राठौर द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीती 18 अप्रैल को वह अपने पति के साथ बाजार जाने के लिए निकल ही रही थी कि तभी उसका जेठ राजीव राठौर उसके घर में घुस गया और गाली गलौज करने लगा।
साथ ही मकान खाली करने को कहने लगा। साथ ही मकान खाली नहीं करने पर जान से मरवाने की धमकी भी देने लगा। आरोप है जब उसने बीच बचाव का प्रयास किया तो राजीव ने उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश की। महिला ने पुलिस से जान माल का खतरा बताते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।







