उत्तराखण्ड
नव वर्ष के पहले दिन ओमिक्रोन के 4 मामले आने से प्रदेश में मचा हड़कंप…
प्रदेश में ओमिक्रोन के मामले बढ़ने लगे हैं। आज ओमिक्रोन के इस वेरियंट की चार और लोगों में पुष्टि हुई है। इस तरह प्रदेश में ओमिक्रोन के अब तक आठ मामले सामने आ चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ओमिक्रोन से ग्रसित पाए गए लोगों में तीन युवक और एक युवती शामिल है। डीजी हेल्थ तृप्ति बहुगुणा द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार दून मेडिकल कॉलेज लैब द्वारा 4 मरीजों की कोविड-19 सैम्पल जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के उपरान्त की गयी जिनोम सिक्वेन्सिग अनुसार सभी 4 मरीजों में ओमिक्रोन वैरियन्ट के होने की पुष्टि हुई है।