उत्तराखण्ड
80 लाख की स्मैक के साथ पुलिस ने दपोचे दो सगे भाई, यूपी से उत्तराखण्ड में करते थे तस्करी।
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत देहरादून के सहसपुर थाना पुलिस ने लाखों की स्मैक के साथ दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से डेढ़ सौ ग्राम स्मैक और 7300 रुपये नगद बरामद हुए, एसएसपी देहरादून योगेंद्र रावत ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि सहसपुर थाने की पुलिस द्वारा रूटीन चेकिंग के दौरान एक ट्रक को शक के आधार पर रोका और उसकी तलाशी के दौरान ट्रक चालक और उसमें सवार एक व्यक्ति के बीच घबराहट होने लगी।
पुलिस ने जांच पड़ताल की तो उनके पास से डेढ़ सौ ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसके बाद पुलिस सुरक्षा में दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, दोनों अभियुक्त आमिर और गुलशेर सगे भाई हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों भाई शातिर स्मैक तस्कर हैं।
जिनके द्वारा बरेली और किच्छा समेत उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों से स्मैक खरीद कर देहरादून में सप्लाई किया जाता था। मजदूरों और छात्रों को फुटकर दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की बात सामने आई है।
युवाओं का भविष्य अंधेरे में धकेलने वाले नशे के सौदागरों की धरपकड़ होती तो है, पर पुलिस स्मैक तस्करी पर पूरी तरीके से रोकथाम लगाने में नाकाम साबित होती रही है। थानाध्यक्ष सहजपुर नरेंद्र गहलावत ने बताया कि स्मैक की अनुमानित अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 80 लाख रुपये है।