उत्तराखण्ड
आखिर क्यों सीएम के हस्तक्षेप के बाद महिला की मौत के मामले में दर्ज हुआ मुकदमा…
हल्द्वानी – सड़क हादसे में महिला की मौत के मामले में पुलिस ने मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम – पुसगवां, थाना बिल्सी जिला बदायूं निवासी आरिफ अली पुत्र वाहर अली ने मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र भेजा। जिसमें कहा गया कि उसकी मां सायरा बानो को बीती 24 नवम्बर को हल्द्वानी की बरेली रोड में बाइक संख्या यूपी25एवाई-9667 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पीड़ित का कहना है कि इस मामले में उसने तीन बार पुलिस से शिकायत दर्ज की, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। अब पुलिस ने मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।