उत्तराखण्ड
ये कैसा शरारती ‘आम’ है भय्ये… जिसकी शरारत ने लिखवाया मुकदमा…
आपने कभी सोचा है कि एक आम को लेकर आपस में लड़ाई इतनी बढ़ जाएगी कि मामला थाने तक पहुंच जाएगा। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में आम बेचने वाले दुकानदार व खरीदने वाले खरीददार में लड़ाई तब हो गई जब खरीदार द्वारा खराब आम की वापसी को लेकर दुकानदार पर सवाल किए गए। खरीदार को दुकानदार ने अपने तराजू के पल्ले से हमला बोलते हुए मारपीट शुरू कर दी।
पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार मेहंदी हसन पुत्र हाजी इब्राहिम निवासी उत्तर उजाला ने कहा की बीती 28 जून को आम बदलने को लेकर उसकी मोहम्मद नासिर निवासी लाइन नंबर- 08, बनभूलपुरा के साथ कहासुनी हो गई थी। इस बीच नासिर उसके साथ गाली गलौज पर उतर गया, आरोपी ने अपने भाइयों को बुला लिया और मारपीट शुरू कर दी, आरोप यह है कि पीड़ित को तराजू के पल्ले से मारा गया है। जिसमें पीड़ित की गंभीर चोटें आई हैं, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बनभूलपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।