उत्तराखण्ड
मोबाइल फोन क्यों करने लगा युवाओं की नज़र से खिलवाड़, क्या है इसकी असल वजह।
शहर में बदलते मौसम के बीच इन दिनों आंखों की समस्या से जुडे़ केसों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सीतापुर नेत्र चिकित्सालय में प्रतिदिन सौ से अधिक मरीज ऐसे पहुंच रहे हैं जो एलर्जी की समस्या से जूझ रहे हैं।
वहीं इनमें युवाओं की संख्या ज्यादा है। चिकित्सक डा. अरबाब आलम का कहना है कि छोटे बच्चों हों या व्यस्क सभी एलर्जी की समस्या से ग्रस्त हैं, जिसकी वजह कहीं न कहीं मोबाइल है। वहीं उन्होंने कहा की बरसात में आंखों का ख्याल ज्यादा रखना होगा।
बार-बार हाथ धोने के साथ हाइजीन मेंटेंन करना होगा, आंखों को न मसलें और अच्छा टियर सब्सटिट्यूट इस्तेमाल करें, जो बाजार में आसानी से मिल जाते हैं। एसी के सामने सीधे न बैठें, बाहर धूप हो तो चश्मा लगाएं, साथ ही कोई भी दवा आंख में बिना डाक्टर के परामर्श के न डालें इससे नुकसान हो सकता है।