उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य, सुरक्षा और सम्मान के लिए हमें काम करना है: नवीन वर्मा
*”वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य, सुरक्षा और सम्मान के लिए हमें काम करना है”*वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद ( दर्जा राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार ) के उपाध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और सम्मान की लड़ाई हमें लड़नी है। हमारी परिषद वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए प्रत्येक जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी से संपर्क बनाए हुए हैं साथ ही सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित किया है।नवीन वर्मा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी को वरिष्ठ नागरिकों के प्रति जो सहानुभूति है उसको देखते हुए उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों की सेवा हेतु प्रदेश में चार दायित्वधारियों को मनोनीत किया है।मुख्यमंत्री जी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे वरिष्ठ नागरिकों के साथ समय-समय पर बैठक करा कर उनकी समस्याओं का निराकरण करें।नवीन वर्मा बताया है कि हमारी परिषद उत्तराखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कैंपों को लगवाने का प्रयास कर रही है इस क्रम में पिथौरागढ़ जिले में गुंजी, अल्मोड़ा जिले में सल्ट/ भिकियासैंण, बागेश्वर जिले में सामा नैनीताल जिले में परलोक जैसे दूरस्थ गांवों में कैम्प लगवाने के प्रयास करेंगे ताकि हमारे प्रदेश के दूरस्थ गांवों में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सके।इन कैंपों में परिषद के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र गौड़, उपाध्यक्ष श्रीमती शांति महरा और श्री हरक सिंह नेगी भी सम्मिलित होंगे।*नवीन चंद्र वर्मा*उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद,



