Connect with us

उत्तराखण्ड

जिंदगी दांव पर लगाकर नदी पार कर रहे ग्रामीण, देखिये वीडियो

देश आगामी 15 तारीख को आजादी की खुशियां मानने जा रहा है। ऐसे में कई गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए कोसों दूर है। आज पेयजल के लिए पूरे प्रदेश में त्राहि-त्राहि मची हुई है। मामला रामनगर से 30 किलोमीटर दूर चुकूम गांव का है। जहां नदी पार करने के लिए लोगों का जान का खतरा उठाना पड़ता है।

चुकुम गांव तो एक ऐसा गांव है जिसका संपर्क मुख्य रामनगर और जिला मुख्यालय से पूरी बरसात कटा रहता है। ऐसे में स्थिति में अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना इन लोगों को एक मोटर बोट और पानी के जहाज की तरह पानी में हिचकोले खाते हुए नदी को पार करना पड़ता है। यह एक दिन का नहीं हर साल का है।

जैसे ही आप वीडियो में देख रहे है नदी की भयंकर लहरों में नदी पार करते समय यह पूरा डूब जाते हैं लेकिन इन्हें हर रोज यूं ही खतरों से जिंदगी की जंग जितनी पड़ती है। यहां के ग्रामीण इस नदी को पार करने में इतना जोखिम है कि आप खुद तस्वीरों से इनकी जिंदगी के संघर्ष को देख सकते हैं। इनका दर्द और संघर्ष बयां करने के लिए इन तस्वीरों से ज्यादा कुछ भी नहीं बाढ़ के पानी में किस तरह अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर चुकुम गांव के लोग नदी पार करते है।

सरकार दांवे तो बहुत करती है लेकिन तस्वीरें सच्चाई बयां कर रही है। भयंकर पानी के बीच में आपको जो जिंदगी तैरती हुई दिखाई दे रही है। यह डिजिटल भारत और उत्तराखंड राज्य की खौफनाक तस्वीरें जो अपने आप में एक दर्द बयां कर रही है। तस्वीरों को जब गौर से देखेंगे तो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। अपनी टीवी स्क्रीन के सामने एक बार जरूर सोचने को मजबूर हो जाओंगे कि आज भी भारत और उत्तराखंड राज्य के अंदर बदहाल स्थिति में यहां के लोग जीवन यापन कर रहे हैं।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]