उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- नए साल पर वाइन शॉप के बाहर हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
हल्द्वानी के हीरानगर क्षेत्र स्थित एक वाइन शॉप पर नए साल के मौके पर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। किसी बात को लेकर शुरू हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हाथापाई शुरू कर दी।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कोई शिकायत प्राप्त नहीं की है, लेकिन घटना की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।