उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: ऑल इंडिया आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल में वेदश्री पंत की चमकदार प्रस्तुति, बढ़ाया मान
हल्द्वानी: हरिद्वार में आयोजित ऑल इंडिया नेशनल आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल ‘श्री शिव गंगा उत्सव’ में हल्द्वानी की बाल प्रतिभा वेदश्री पंत ने अपनी कला से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अर्धशास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम तथा शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर उन्होंने नगर व प्रदेश का नाम रोशन किया।
वेदश्री पंत सेंट टेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, काठगोदाम में कक्षा 5 की छात्रा हैं। मात्र 10 वर्ष की आयु में वेदश्री ने अपनी प्रतिभा से जिस प्रकार मंच पर प्रदर्शन किया, वह सराहनीय है। वे शुभनाद संगीत विद्यालय में गुरु पंकज आर्य से शास्त्रीय गायन की शिक्षा प्राप्त कर रही हैं, जबकि कथक नृत्य का प्रशिक्षण ‘लयांजलि’ संस्था में युवा नृत्यांगना वेदांती जोशी से ले रही हैं।
इससे पूर्व भी वेदश्री कई राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीत चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि उन्हें तमिलनाडु में आयोजित एक प्रतियोगिता में गायन और नृत्य में ‘गांधी अवार्ड’ से सम्मानित किया जा चुका है।
वेदश्री की इस उपलब्धि पर विद्यालय, परिवार व नगरवासियों में हर्ष की लहर है। कला के क्षेत्र में उनकी लगन व समर्पण बाल कलाकारों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।





