उत्तराखण्ड
उत्तरकाशी : नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आपदा प्रभावित मुखवा, हर्षिल, धराली के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का प्रीतम सिंह के साथ किया दौरा…
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने जनपद उत्तरकाशी के अंतर्गत मुखवा, हर्षिल, धराली के आपदा प्रभावित इलाकों का पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक चकराता प्रीतम सिंह के साथ स्थलीय निरीक्षण किया ।आपदा प्रभावित क्षेत्र में प्रभावित लोगों ने बातचीत में बताया कि कैसे कुछ ही मिनट में उनका सब कुछ घर मकान होटल और दुकान मलबे में दब गए और लोग जिंदा दफन हो गए। स्थानीय लोगों ने उनके मकानों, होटलों, बगीचों ,फसलों और व्यवसायों सहित विभिन्न परिसंपत्तियों को हुए नुकसान की जानकारी दी भारी बारिश और भूस्खलन के कारण उनका जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हर्षिल और धराली में तेलगाड व खीर गंगा से आई आपदा ने सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया। कई परिवारों के मकान और रोज़गार के साधन पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। स्थानीय लोगो की आपदा के कारण आजीविका बुरी तरह प्रभावित हुई है
और जनजीवन संकट में है। यात्रा मार्ग भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से तीर्थयात्रा और आम जनजीवन दोनों बाधित हुए। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने राज्य सरकार से माँग है की प्रभावितों को अतिशीघ्र पुनर्वास, रोजगार, पुर्नस्थापन और परिस्थिति क्षतिपूर्ति जल्द उपलब्ध कराये ।



