उत्तराखण्ड
उत्तरकाशी – सीएम धामी ने सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूर के रेस्क्यू अभियान का किया निरीक्षण…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिलक्यारा टनल का निरीक्षण किया। उन्होंने श्रमिको को सुरक्षित बाहर निकालने व मलवा हटाने का कार्य तेजी लाने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने कहा कि कैम्प्रेसर के माध्यम से श्रमिकों के लिये खाद्य पदार्थ व ऑक्सीजन की लगातार आपूर्ति की जा रही है। सीएम ने कहा की टनल के अंदर फंसे श्रमिको से ऑक्सीजन के माध्यम से बात हुई है,फिलहाल टनल के अंदर फंसे श्रमिक सुरक्षित है। सीएम धामी ने रेस्क्यू कार्य में में जुटी एजेंसियों से राहत कार्य तेजी लाने के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान सीएम के साथ आपदा सचिव विनय शंकर पांडे,डीएम अभिषेक रुहेला आदि मौजूद रहे। आपको बताने की आपको बता दें कि सीलक्यारा टनल के अंदर 40 मजदूर फंसे हैं।