उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड- यहां ओमिक्रोन के तीन मामले आने से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप…
राज्य में आज से लगे नाइट कर्फ्यू के बाद ओमिक्रोन के तीन नए मामले सामने आए हैं, देहरादून में डीजी हेल्थ डॉ तृप्ति बहुगुणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 वर्षीय एक व्यक्ति यमन से भारत आया जिसका सैम्पल हरिद्वार के मेला चिकित्सालय में भेजा गया था, जहां पर वह पॉजिटिव पाया गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने व्यक्ति को आइसोलेट कर दिया है, तो वही राजपुर रोड देहरादून के रहने वाले 74 वर्षीय पुरुष और 65 वर्षीय एक महिला में ओमिक्रोन वेरियंट पाए जाने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद उन दोनों को भी आइसोलेट कर दिया गया है।
बढ़ते कोविड के मामले से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है, वहीं राज्य सरकार ने आज रात 11:00 बजे से सुबह के 5:00 बजे तक कोविड-19 कर्फ्यू लगाया है, ऐसे में ओमिक्रोन के बढ़ते मामले से राज्य सरकार को और सजग होने की जरूरत है, ताकि बढ़ते मामले को रोका जा सके।