उत्तराखण्ड
अब इस दिन उत्तराखंड आयेंगे दिल्ली सीएम केजरीवाल, ऐसी बनेंगी रणनीति
विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रदेश में राजनीति हलचत तेज हो गई है। ऐसे में लगातार सभी पार्टियां सक्रिय हो चुकी है। अब आगामी 17 अगस्त को
आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिर देहरादून आ रहे हैं। माना जा रहा है कि वह पार्टी के चुनाव लडऩे की रणनीतियों पर वह चर्चा करेंगे। ऐसे मेें प्रदेश में सियासी पारा चरम पर है।
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने चुनाव लडऩे की घोषणा की है। आप दिल्ली मॉडल की तरह उत्तराखंड के विकास की बात कर रहे हैं। इससे पहले देहरादून आये दिल्ली सीएम केजरीवाल ने 300 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की। इसका फार्मूला भी उन्होंने बताया था। अब दोबारा उनके दून आने का शेड्यूल दिल्ली से भेज दिया गया। यहा शेड्यूल जिला प्रशासन को मिला गया।
जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल गिरीश गुणवंत ने बताया कि शेड्यूल के हिसाब से जरूरत इंतजाम जुटाए जा रहे हैं। खबर है कि पार्टी की मजबूत आप कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। दिल्ली में सीएम केजरीवाल के ज्वाइंट सचिव प्रशांत कुमार की ओर से उनके दून आने का शेड्यूल भेजा गया है। वहीं भाजपा के जेपी नड्डा का भी जल्द उत्तराखंड दौरा है। एक ओर जहां भाजपा उत्तराखंड में फिर से सत्ता पाने की जुगत में लगी है वहीं दिल्ली से आप उत्तराखंड में अपना खाता खोलने की तैयारी में जुटी है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि विधानसभा चुनाव 2022 में ये पार्टियां क्या गुल खिलाती है।