आध्यात्मिक
उत्तराखंड – कल बंद हो जाएंगे बाबा केदारनाथ धाम के कपाट…
भैयादूज पर शीतकाल के लिए भगवान केदारनाथ धाम के कपाट बंद हो जाएंगे,लेकिन कपाट बंद होने से पहले आज सुबह 11 बजे केदारनाथ में कपाट बंद करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बाबा केदार की भोग मूर्तियों को चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान किया गया. इसके उपरांत पूरे विधि विधान से बाबा केदार की डोली को मंदिर के सभामंडप में विराजमान किया गया है.
कल सुबह 8ः30 बजे बंद होंगे बाबा केदार के कपाटःकेदारनाथ धाम के कपाट, भैया दूज के अवसर पर शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे. गुरुवार सुबह विधि-विधान के साथ कपाट बंद होने के बाद साढ़े आठ बजे सेना की भक्तिमय बैंड धुनों के साथ बाबा की पंचमुखी विग्रह उत्सव मूर्ति विभिन्न पड़ावों से होते हुए प्रथम रात्रि प्रवास के लिए रामपुर पहुंचेगी. इसके बाद डोली ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचेगी, जहां शीतकाल के छह माह भोले बाबा के दर्शन होंगे.
मंदिर परिसर में श्रद्धालु अपने अंदाज में बाबा की विदाई की तैयारियां कर रहे हैं. श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के जयकारे लगाने के साथ ही पारंपरिक गीत एवं भजन गाते हुए झूम रहे है. केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी टी गंगाधर लिंग ने बताया कि गुरुवार सुबह परंपरा के अनुसार सुबह चार बजे बाबा केदारनाथ को भस्म, फल, घी और अन्न से अभिषेक करने के बाद भगवान छह महीने के लिए समाधि में चले जाएंगे,जिसके साक्षी वहां पर मौजूद हजारों की संख्या में श्रद्धालु और पूरा देश बनेगा।