Connect with us

आध्यात्मिक

उत्तराखंड- इस जेल में आया राम राज, कैदियों के लिए वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने कही यह बात, देखिए वीडियो

देवभूमि उत्तराखंड में रामलीला मंचन काफी जोर शोर से चल रहा है। हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित जिला कारागार में भी रामलीला का आयोजन किया जा रहा है, रोशनाबाद जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य द्वारा रामलीला का आयोजन करवाया जा रहा है, इससे पहले भी वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य द्वारा हल्द्वानी जेल अधीक्षक रहने के दौरान जेल में भी रामलीला का मंचन कराया गया था,

जिसकी जेल प्रशासन और कैदियों ने काफी सराहना की गई थी, ठीक उसी प्रकार से रोशनाबाद कारागार में भी उनके द्वारा रामलीला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जेल में बंद कैदी रामलीला में विभिन्न पात्रों का निर्वहन कर रहे हैं, आज रामलीला के मंचन में प्रभु श्री राम की बारात को निकाला गया, जिसमें रविंद्र पुरी अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मनसा देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष राम के बरात में बराती बनकर जनकपुरी को गए, जिसमें वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य और जेल के कई बंदियों ने भी बराती बन कर प्रभु श्री राम की बारात का आनंद लिया,

इस दौरान प्रभु श्री राम के बारात में सभी लोग नाचते और झूमते नजर आए, मनोज आर्य का कहना है कि कैदियों में देश प्रेम एवं आध्यात्मिक भावना का होना बहुत जरूरी है, जिससे उनके चरित्र का विकास होता है, उन्होंने बताया कि कैदियों के व्यवहार में भी सुधार आता है। रामलीला जैसे अध्यात्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से जेल के अंदर का वातावरण भी अच्छा होता है, कैदियों के मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने बताया कि कैदी भी रामलीला में विभिन्न पात्रों का अभिनय करके खुद को एक जिम्मेदार नागरिक बनने की ओर आगे बढ़ना चाहते हैं, इस तरह के धार्मिक आयोजनों पर चढ़कर हिस्सा भी लेना चाहते हैं।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in आध्यात्मिक

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]