Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड – डीजीपी के अल्टीमेटम का हुआ असर तीन दिन बाद मिली कामयाबी,दो बदमाश हुए गिरफ्तार…

गश्त के दौरान चेतक सिपाहियों पर गोली चलाने वाले मुजफ्फरनगर के बदमाशों से लक्सर क्षेत्र में पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से फायरिंग के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को धर लिया। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जबकि उनका तीसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

एक पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है। घायल बदमाश को अस्पताल ले जाया गया है। डोईवाला की डकैती, काशीपुर में क्रशर मालिक की गोली से भूनकर हत्या और लक्सर में पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की घटनाएं खोलने के लिए डीजीपी अशोक कुमार ने तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था। बुधवार को तीसरे दिन देहरादून पुलिस ने डकैती का खुलासा किया, दूसरी तरफ हरिद्वार पुलिस ने भी फायरिंग करने वाले बदमााशों को गिरफ्तार कर खुद को साबित कर दिखाया।

अब उधमसिंहनगर पुलिस पर सबकी नजरें लगी हुई हैं।
रविवार की देर शाम को चेतक पर तैनात कांस्टेबल राजेंद्र चौहान व सतेंद्र नेगी नगर के हरिद्वार मार्ग पर गश्त पर थे। इस दौरान नगर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से अलग अलग दो बाइक पर पहुंचे पांच बदमाश यहां घूम रहे थे। संदिग्ध व्यक्तियों के देख यहां पहले से मौजूद कांस्टेबल पंचम को संदेह हुआ। बदमाश जब नगर में फ्लाईओवर की ओर बढ़ रहे थे तो पंचम ने चेतक पर तैनात पुलिसकर्मियों को उन्हें पकड़ने का इशारा किया और उनकी और बढ़ने लगे।

चेतक पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अपनी बाइक बदमाशों की ओर बढ़ाते हुए जैसे ही उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। गोली कांस्टेबल राजेंद्र चौहान के दाहिने पैर पर लगी जबकि पंचम को छर्रे लगे। पुलिसकर्मी वहीं गिर पड़े। दुस्साहसिक घटना से सनसनी फैल गई थी। पुलिस कप्तान डा. योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस और एसओजी को मिलाकर कई पुलिस टीमों का गठन किया था। छानबीन के बाद पुलिस को पता चला कि बदमाश फिर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए हरिद्वार आए हुए हैं। लक्सर कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसओजी समेत पुलिस के अन्य टीमें भी मौके पर पहुंच गई और घेराबंदी करते हुए पुलिस ने उन्हें लक्सर-रुड़की मार्ग पर घेर लिया। बदमाशों ने बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग, जिसका पुलिस ने माकूल जवाब दिया। करीब आधा घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद आखिरकार दो बदमाश दबोच लिए गए। पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल है। डीजीपी की चुनौती के तीसरे दिन ही बदमाशों को गिरफ्तार करने पर पुलिस की वाहा-वाही हो रही है। बताया गया है बदमाश मुजफ्फरनगर के निवासी हैं। देर रात तक घायल बदमाश का उपचार चल रहा था और पुलिस लिखा पढ़ी में जुटी हुई थी।

मुठभेड़ के दौरान गोलियां चलने से पूरा क्षेत्र तड़तड़ाहट से गूंज उठा। मुठभेड़ की सूचना से आस पास के थानों की पुलिस भी अलर्ट हो गई और चेकिंग शुरू कर दी गई। ताकि फरार होने पर बदमाशों को गिरफ्तार किया जा सके। पहले तो ग्रामीणों को माजरा ही समझ नहीं आया। गोलियों की आवाज सुनकर उन्हें लगा कि आस पास बदमाश घुस आए हैं। पुलिस को देखकर ग्रामीणों को सुकून मिला।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]