उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- भाजपा नेतृत्व ने समझी हेमंत द्विवेदी की काबिलियत, इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से नवाजा…
Haldwani news उत्तराखंड बीजेपी ने अपने प्रदेश प्रवक्ता और सह मीडिया प्रभारियों की लिस्ट जारी की है, पार्टी नेतृत्व ने पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी को प्रदेश प्रवक्ता के रूप में अहम जिम्मेदारी सौंपी है, वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी को प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने से पार्टी के तमाम बड़े पदाधिकारियों के साथ ही युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है।
भाजपा वरिष्ठ नेता हेमंत द्विवेदी पूर्व की निशंक सरकार में तराई बीज विकास निगम के अध्यक्ष के पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभाते हुए किसानों को बेहतरी के लिये काम किया और घाटे से गुजर रहे तराई बीज विकास निगम को फायदे में पहुँचाया, वही संगठन स्तर पर अगर बात की जाए तो हेमंत द्विवेदी ने अपनी राजनीति की शुरुआत विद्यार्थी परिषद से की जिसके बाद पार्टी नेतृत्व ने युवा मोर्चा का प्रदेश मंत्री बनाया, संगठन के प्रति मेहनत और ईमानदारी के फल स्वरुप पार्टी ने उन्हें मेंन बॉडी का प्रदेश मंत्री भी बनाया, हेमंत द्विवेदी उत्तर प्रदेश के समय से लगातार पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
लालकुआं विधानसभा सीट से उनकी मजबूत दावेदारी भी रह चुकी है, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते उनको पार्टी से टिकट नहीं मिल पाया, लेकिन उनके इस समर्पण और त्याग को समझते हुए पार्टी नेतृत्व में उन्हें प्रदेश के प्रवक्ता के रूप में अहम जिम्मेदारी देकर यह साबित किया है कि भाजपा में कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं होती है,
वही प्रदेश प्रवक्ता बनने पर हेमंत द्विवेदी ने पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि राज्य सरकार की लोकप्रिय नीतियों और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा, साथ ही प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में संगठन को आने वाले निकाय एवम लोकसभा चुनाव में कैसे मजबूती दी जा सके, उस दिशा में विशेष रणनीति के तहत काम किया जाएगा।