उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- जान पर खेलकर स्कूल जाती छात्राएं, उफनते बरसाती नाले को किस तरह बच्चे कर रहे हैं पार (वीडियो)
Uttarakhand news पहाड़ों में लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। उत्तरकाशी के गडोली में बरसाती नाला उफान पर आने पर शिक्षक अपनी जान पर खेलकर छात्र-छात्राओं का रास्ता पार करा रहे हैं। तेज बारिश के कारण राजकीय इंटर कॉलेज गडोली के बीच पड़ने वाले नाले में भारी उफान आ गया था।
जिस कारण स्कूल आ रहे छात्र-छात्राओं की मुश्किलें बढ़ गई, छात्रों के परेशानी देख शिक्षक ने अपनी जान पर खेलकर सभी को एक- एक कर उफनता बरसाती नाला पार कराया। साथ ही अपनी बहादुरी का परिचय दिया। हर साल बरसात के सीजन में छात्र-छात्राओं को राजकीय इंटर कॉलेज गडोली जाना किसी चुनौती से कम नहीं है। छात्र-छात्राओं को अक्सर उफनते गदेरो को पार करके स्कूल जाना पड़ता है, आप देख सकते हैं किस तरह शिक्षक छात्र छात्राओं को उफनते गदेरे को पार करा रहे हैं।