उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड- सरपंच को ठग गए नकली पुलिसकर्मी, अब ढूढने निकली असली पुलिस
सीमांत जनपद में नकली पुलिसकर्मी बनकर राया बजेता क्षेत्र के सरपंच से तीन लोगों ने 15 हजार की धनराशि वसूल ली। पिथौरागढ़ में सरपंच को डरा धमकाकर जंगल में छोड़ दिया। सरपंच ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सरपंच कुंदन सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले उन्हें दो अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आए और उन्हें नाचनी थाने पहुंचने के लिए कहा गया।
फोन करने वालों ने कहा कि उन्हें लेने के लिए गाड़ी भेजी जा रही है। कुछ समय बाद तीन लोग गाड़ी लेकर पहुंच गए। तीनों लोगों ने उन्हें गाड़ी में बैठा लिया और नाचनी की ओर ले गए। तीनों ने उनसे रायल्टी के नाम पर 15 हजार रूपये ले लिए और उन्हें बीच रास्ते में वाहन से उतार दिया वह किसी तरह बच कर गांव पहुँचे। कुंदन सिंह ने पूरे मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी। गांव में हुई बैठक में सर्वसम्मति से पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराने का निर्णय लिया गया।
ग्रामीण थाने पहुंचे और थाना प्रभारी को पूरे मामले की जानकारी दी। थाना प्रभारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है, उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे मामले का पता लगा लिया जाएगा। बैठक में पुष्कर सिंह पंवार, इंद्र सिंह, प्रहलाद सिंह, गोविंद सिंह, सपाल सिंह, फकीर सिंह, हर सिंह आदि शामिल थे।