उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड- लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास ने बांधा समां, देवभूमि को लेकर कही यह बात (वीडियो)
उत्तराखण्ड पहुंचे लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास ने अपने अंतरात्मा में बसी देवभूमि का जिक्र किया, फिलहाल सूबे में चल रहे चंपावत उपचुनाव में सत्तादल भाजपा ने पूरी ताकत झोंक रखी है। चंपावत विधानसभा उपचुनाव के बीचचंपावत के गौरीलचोढ़ मैदान में एक निजी संस्था द्वारा आयोजित विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें भाग लेने लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास ने अपनी काव्य शैली और मधुर वाणी से चंपावत वासियों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी गीता धामी एवं चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के साथ ही कई आला दर्जे के नेता व मंत्री भी उपस्थित रहे। कुमार विश्वास ने कहा कि जो लोग मुझे जानते हैं उन्हें पता है कि उत्तराखंड मेरा दूसरा घर है, मेरा एक घर ऋषिकेश में भी है, जहां मेरी माता जी रहती हैं और अक्सर मैं भी उस बहाने से मां गंगा जी के दर्शन को आता रहता हूं। साथ ही कुमार विश्वास ने कहा कि आप सब चंपावतवासी बहुत भाग्यशाली हैं, क्योंकि चंपावत असल मायने में उत्तराखंड की पौराणिक राजधानी है, कवि सम्मेलन में दूर-दूर से भाग लेने आए देश के प्रसिद्ध कवियों ने चंपावत वासियों का अपनी काव्य रचनाओं एवं कृतियों से दिल जीत लिया। आने वाली 31 मई को चंपावत उपचुनाव के लिए मतदान होना है, जिसका परिणाम 3 जून को आएगा।