उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- मंत्री साहेब ने विदेश जाने से पहले कर डाले 74 तबादले, सीएम धामी ने लिया संज्ञान, तबादले हुए निरस्त
Dehradun news आज शहरी विकास विभाग के तबादले, चर्चा का विषय पूरे प्रदेश में बना रहा, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के दखल के बाद सभी तबादले निरस्त कर दिए गए हैं। 17 सितंबर को शहरी विकास विभाग में 74 कर्मचारियों के तबादले किए गए थे, इंजीनियर से लेकर कई पदों पर यह तबादले किए गए। इन तबादलों को लेकर ज्यादा चर्चा इस बात की है क्योंकि शहरी विकास विभाग के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जर्मनी दौरे से पहले यह तबादले किए।
हालांकि तबादला सत्र खत्म हो चुका है, उसके बाद हुए तबादलों को लेकर सवाल उठ रहे थे।शासन के सूत्र बता रहे हैं कि जैसे इन तबादलों की जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मिली उन्होंने तत्काल प्रभाव से इन तबादलों को निरस्त करने के आदेश दिए, जिसके बाद शहरी विकास विभाग ने इन 74 तबादलों पर रोक लगा दी है।