उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार की मंशा पर उठाए सवाल, कही यह बात
प्रदेश में आपदा से तबाही पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार को घेरा है, यशपाल आर्य ने कहा की आपदा राहत बचाव कार्य को लेकर जिस तरह से सरकार को काम करना चाहिए था, उसमें सरकार बिल्कुल विफल साबित हो रही है… भारी बारिश के चलते पूरे उत्तराखंड में दर्जनों सड़कें बंद हैं, कई जगह भूस्खलन हो रहा है, कई गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है, जानमाल का भी नुकसान हुआ है…
यही नहीं किसानों की फसलें भी तबाह होने के कगार पर है, लेकिन सरकार ने आपदा के लिहाज से कोई ठोस कदम नहीं उठाया… यशपाल आर्य ने कहा कि जिस तरह से सीमांत इलाकों के हालात है, उससे यह साबित हो रहा है कि सरकार आमजन के प्रति बिल्कुल संवेदनहीन हो गई है… जीरो टॉलरेंस पर राज्य सरकार को घेरते हुए यशपाल आर्य ने कहा कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक घोटाले मामले में सरकार बड़े चेहरों को बेनकाब नहीं करना चाहती, इसीलिए वह सीबीआई जांच कराना नहीं चाहती है…
यदि सरकार की नियत साफ है, तो वह पेपर लीक घोटाले मामले में दो दिन का विशेष सत्र बुलाए और इस सत्र में सभी सदस्यों को अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए, जिससे इस मामले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।